UP lekhpal previous year cut off marks यहाँ देखें

UP lekhpal previous year cut off marks 2015 2016 2017 2018 District wise: यूपी लेखपाल की 6000 पदों पर भर्ती जल्दी ही शुरू की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग इस पेज से UP lekhpal last year cut off देख सकते हैं. विभिन्न सोर्स की माने तो उत्तर प्रदेश लेखपाल के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू किये जायेगे. यहाँ पर आप यूपी लेखपाल का पिछले साल का कट ऑफ देख सकते हैं.

UP लेखपाल कट ऑफ

Name Of The PostsUPSSSC लेखपाल
Total Number Of Vacant Seats6000
Age Limit18 to 40 years
Application modeOnline
AuthorityUPSSSC
Application MethodOnline
Download NotificationAvailable Soon

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के में लेखपाल की परीक्षा सितंबर, 2015 में आयोजित की गई थी. उस समय लेखपाल की भर्ती 13600 पदों पर की गई थी जिसके लिए लगभग 30 लाख लोगों ने आवेदन किया था. वहीँ इस बार उत्तर प्रदेश लेखपाल के लिए 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए लगभग 25 से 30 लाख लोग आवेदन कर सकते हैं. इस बार पदों की संख्या कम होने की वजह से UP Lekhpal Exam cut off ज्यादा जा सकता है.

पिछले साल के पेपर देखें UP lekhpal Previous year papers

यूपी राजस्व विभाग ने साल 2015 में लेखपाल की आयोजित की थी जिसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आपको बता दें कि साल 2015 में लेखपाल की परीक्षा 80 अंक की हुई थी. आइये जानते हैं कि साल 2015 में कितना कट ऑफ गया था.

UP lekhpal previous year cut off marks

CATEGORYCUT OFF (Out of 80 Marks)
General52 Marks
OBC50 Marks
SC45 Marks
ST40 Marks

UP Lekhpal Exam Cut off 2020

Lekhpal Exam Cut off : उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा 2015 में आयोजित की गई थी जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे. यह पेपर 80 अंकों का था जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे. इस लेखपाल पेपर में Mathematics, GK, Rural Development और General Hindi से प्रश्न पूछे गए थे. इस साल के कट ऑफ की बात करें तो बता दें कि Lekhpal Exam Cut off परीक्षा के स्तर और उम्मीदवारों की संख्या के स्तर पर निर्भर करेगा. पिछले साल की अपेक्षा इस साल का परीक्षा पैटर्न भी बदला जा सकता है. जब उत्तर प्रदेश लेखपाल का रिजल्ट जारी किया जायेगा तो आप यूपी राजस्व विभाग की आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए जायेंगे.

Leave a Comment