Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2021 यहां से देखें

अगर आप इंटरनेट पर Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List in Hindi की तलाश कर रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. यहां पर हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 के बारे पूरी जानकारी देने जा रहें हैं. यह पेज हमने उन नागरिकों के लिए बनाया है जो लोग इंटरनेट पर Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की सूची सर्च कर रहें हैं. जिन भी आवेदकों ने pradhan mantri awas yojana gramin के लिए online form भरा था वे लोग इस पेज से लसित देख सकते हैं. इस सूची को चेक करने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट @pmayg.gov.in को भी विजिट कर सकते हैं.

PMAY-G new list 2021

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 लिस्ट में उन ही नागरिकों का नाम होगा जो इस योजना के पात्र होंगे और जिनके नाम को इस योजना के लिए सेलेक्ट किया गया है. बता दें कि जिन भी लोगों का नाम PMAY-G new list 2020 या प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची में है वो इस योजना के पात्र हैं.ऐसे लोग सरकार से पक्का मकान बनाने के लिए धनराशि प्राप्त कर सकते है. इस लेख हम हमने यह भी बताया है कि कोई भी नागरिक कैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकता है.

PMAY list 2020 प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की सूची देखें

Check PMAY Urban List 2020

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं.
  • अब “Search Beneficiary” को सेलेक्ट करें और search beneficiary ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें.
  • अब अपना “आधार नंबर” दर्ज करें और इसके बाद “Show” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने PMAY list 2021 दिखाई देगी. आप यहां से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

Check PMAY Rural List with registration number (पंजीकरण संख्या का उपयोग कर अपने नाम की खोज करें)

  • इसके लिए आपको PMAY-Gramin वेबसाइट को विजिट करना होगा.
  • अब अपना registration number दर्ज करें.
  • अब आप अपने विवरण की जांच कर सकते हैं.

PMAY प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के कैसे देखें

  • अगर आप registration number भूल गए हैं या आप बिना इस नंबर के PMAY list देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको PMAY-Gramin वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब “Advanced Search” बटन पर क्लिक करें.
    अब सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और “search” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

PM Awas Yojana Online Form Phase 3

अगर आप इस योजना की पात्रता रखते हैं और एक योग्य उम्मीदवार हैं. तो आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आपको पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी एकत्र करना होगा. इस लेख की मदद से हम आपको PM Awas Yojana Online Form 2020 भरने की पूरी प्रक्रिया, पात्रता, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहें शामिल हैं.

Eligibility

PM Awas Yojana
  • जो भी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उनकी उम्र 70 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.
  • आपको बता दें कि एक परिवार में एक ही व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकता है जिसमें पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल हैं.
  • इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने वाले लोगों या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम भारत के किसी भी राज्य में पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
  • लाभार्थी या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास भारत के किसी भी हिस्से में कोई मकान / पक्का घर नहीं होना चाहिए.
  • मौजूदा घर की वृद्धि के तहत 21 वर्ग मीटर से कम के पक्के मकान के मालिक व्यक्ति को शामिल किया जायेगा.
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए.
  • घर के स्वामित्व में परिवार की एक वयस्क महिला सदस्य की सदस्यता आवश्यक है. इसका मतलब यह होता है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत प्रदान किए गए घरों को एक वयस्क महिला सदस्य या पुरुषों के साथ संयुक्त रूप से स्वामित्व किया जाएगा.

How to check PMAY Application Status?

PMAY Application form भरने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट से Status भी चेक कर सकते हैं जिसके दो तरीके होते हैं. आप अपने आवेदन का status या तो Application number या फिर अन्य विवरण दर्ज करके देख सकते हैं.

PMAY Application Status?
एप्लिकेशन नंबर उपयोग करके (Using Application Number)

Application Number की मदद से status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको http://pmaymis.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपको होम पेज से “Citizen Assessment” पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद “Track Your Assessment Status” क्लिक करें.

आपको दो आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको “By Assessment ID” पर क्लिक करना होगा.
अब आपको अपनी आवश्यक डिटेल्स जैसे assessment ID और Mobile No दर्ज करना होगा और इसके बाद submit आप्शन पर क्लिक करें.

अब आप स्क्रीन पर अपना status देख पाएंगे.

अपना नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर का उपयोग करके स्टैट्स देखें
  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmaymis.gov.in पर जाएं.
  • अब “Citizen Assessment” पर जाएं.
  • “Track Your Assessment Status” पर जाएं.
  • अब “by name, father’s name & mobile no.” के ऊपर क्लिक करें.
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित निर्देश (instructions)
  • आवेदक सिर्फ मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या पंजीकृत कॉमन सर्विस सेंटर में ही आवेदन फॉर्म भरें.
  • इन दोनों तरीकों के अलावा अन्य किसी जगह से रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते.
  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार होना चाहिए.
  • application from में सही विवरण दर्ज करें. गलत विवरण के साथ आवेदन पत्र खरीच कर दिया जायेगा.

Important links

Official Websitepmay-urban.gov.in
slum dwellersApply Here
benefits under other 3 componentsApply Here
Track Application statusCheck Here
Searchlist By NameSearch Here
Subsidy CalculatorClick Here

Leave a Comment