Contents
- 1 MP jail prahari bharti 2020
- 2 MP jail Prahari Recruitment notification 2020
MP Jail Prahari Recruitment Bharti vacancy 2020 एमपी जेल प्रहरी भर्ती application form apply online latest news जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं उनके लिए बड़ी ख़ुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है. आपको बता दें कि जल्द ही मध्य प्रदेश राज्य में peb द्वारा MP Vyapam Jail Prahari bharti शुरू की जाएगी. जो भी उम्मीदवार MP Jail Prahari online application form 2020 भरना चाहते हैं वे लोग इस पेज से डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं.
MP jail prahari bharti 2020
इस पेज पर हमने MP PEB Eligiblity के बारे में पूरी जानकारी दी है. इस पेज से आवेदक मध्य प्रदेश जेल पहरी भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मध्य प्रदेश जेल पहरी के आवेदन शुरू होने और अंतिम तिथि के बारे में जल्द ही अपडेट किया जायेगा. अगर आप इस भर्ती से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना कहते हैं तो हमारी वेबसाइट को रोजाना विजिट कर सकते हैं.
Update: MP Jail Prahari का ऑफिसियल notification जारी हो चूका है आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
जरुरी सूचना: पिछले २ दिनों से इन्टरनेट पर एक notification वायरल हो रहा है जिसे Jail Prahari का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक mp peb की वेबसाइट पर कोई भी अधिसूचना अपलोड नहीं की गई है. इसलिए आप लोग ऑफिसियल वेबसाइट पर इसे अपलोड होने का इंतजार करना होगा. यह notification दैनिक भास्कर अख़बार द्वारा पब्लिश किया गया है. जिसकी वजह से इसे सही माना जा सकता है. जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की जाएगी, हम इसकी जानकारी आपको अवश्य देंगे.
यहाँ नीचे हमने MP Jail Prahari notification की कॉपी अपलोड की है

Latest update: आपको बता दें कि MP PEB Calendar में Jail Prahari Recruitment Test 2020 लेकर अपडेट कर दी गई है. जिसके अनुसार एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जायेगी.

MP jail Prahari Recruitment notification 2020
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने जेल विभाग भर्ती (Jail Department jobs 2020) के लिए विज्ञापन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MP jail PrahariRecruitment 2020 online application form भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए. इसके अलवा उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा या ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए. इसके अलावा वे लोग इस पेज से Madhya Pradesh Jail Vibhag bharti 2020 के योग्यता और आयु सीमा मानदंड के बारे में भी जान सकते हैं. Vyapam MP Jail Prahari 2020 Notification जल्द ही जारी किया जायेगा. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.peb.mp.gov.in) को विजिट करके अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं.
यहाँ देखें MP PEB calender 2020
MP Jail Prahari Bharti 2020 Eligibility Criteria
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)
- जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्होंने किसी भी मध्य प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास की होना चाहिए. सिर्फ ऐसे ही उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं.
- इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आप MP Jail Prahari Bharti Notifciation 2020 को पढ़ सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit): –
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होना चाहिए.
- विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है. जिसकी जानकारी आप विज्ञापन में देख सकते हैं.
Madhya Pradesh Jai Prahari Physical standard 2020
ऊंचाई (Height)
पुरुष: 165 सेमी ऊँचाई और 83 सेमी छाती
महिला: 165 सेमी ऊंचाई
MP Jail Prahari Salary
भर्ती किए गए उम्मीदवारों को वेतन 5,200- 20,200 रूपये ग्रेड पे के हिसाब से वेतन दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क (application fees)
General Categories- 500 रूपये
SC/ ST/ OBC/ PH- 250 रूपये
- उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एमपी ऑनलाइन केआईओएसके के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए MPOnline द्वारा अतिरिक शुल्क 70 रूपये लिया जायेगा.
How to Apply Madhya Pradesh MPPEB Jail Prahari Recruitment Online Form 2020
MP Jail Prahari online application form भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. हम उम्मीदवारों को सलाह देना चाहते हैं वे लोग आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल अधिसूचना को अवश्य चेक कर लें. अब आप MP Jail Prahari eligibility को पूरा करते हैं तो इस भर्ती के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
- अब MP Vyapam Jail Department Recruitment 2020 ऑनलाइन फॉर्म ’ लिंक को ओपन करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके सामने दिखाई देगा.
- सही विवरण के साथ online application भरें.
- अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- अब आवेदन पत्र को submit कर दें. और फॉर्म की हार्ड कॉपी को सेव और प्रिंट करे.
Important Dates
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने की तारीख | – 27/07/2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | – 10/08/2020 |
एडमिट कार्ड जारी | —– |
परीक्षा की तिथि | —– |
Download Previous Year paper | Click Here |
रिजल्ट जारी | —– |
Pata ni chalra sir isme paeper kitne no. Ka hoga
Sir i not andrstend peaper kitne nomber ka hoga