MP Police Constable Official notification 2020 यहाँ देखें

Mp police constable Notification Vacancy Bharti jobs 2020 latest news upcoming vacancy date

मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती परीक्षा शुरू करने की घोषणा की है जो 2018 में होने आयोजित होने वाली थी। MP Police Constable bharti 2020 में police constable के लगभग 5500 पद भरे जाने की खबर है। पहले यह परीक्षा साल 2019 में आयोजित होने वाली थी लेकिन अब 2020 में इस bharti के होने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि MP Police Constable Notification 2020 जल्द ही ऑफिसियल website पर जारी कर दिया जायेगा। जो भी उम्मीदवार MP Police Constable Vacancy 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग यहां से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

MP Police constable Recruitment Notification 2020 Details

Organization nameMadhya Pradesh police
Name of postConstable
Total number of Posts4000
Exam dateUpdate soon
Online Application Starts24- December 2020
Online Application End07-January- 2021
Selection procedureWritten test, PET/PST, interview
Official websitemppolice.gov.in

मध्य प्रदेश राज्य में लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस bharti का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहें हैं। MP Police Constable Recruitment notification और इससे जुड़ी सभी अपडेट MP PEB की ऑफिसियल website पर जारी की जाएगी. आपको बता दें कि इस बात भी एमपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती MP PEB द्वारा की करवाई जाएगी.

एमपी पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2020

इस पेज पर हमने MP Police Constable से जुड़ी सभी जानकारी जैसे official notification, online application,fees, vacancy और सिलेक्शन की पूरी जानकारी दी है।

MP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria

  • जो भी उमीदवार मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं। वे लोग इस पेज से राष्ट्रीयता मानदंड को भी अवश्य चेक कर लें ।
  • जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है उसे भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • नेपाल के नागरिक भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो भी लोग मध्य प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी नहीं हैं, वे ओपन केटेगिरी के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Age Criteria for MP Police Constable 2020

  • जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आपको बता दें कि विभिन्न श्रेणियों की ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट भी दी गई है।
  • आप mp police constable age limit 2020 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।

MP police constable physical test details 2020

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता मानदंड और अन्य पात्रता शर्तों के बारे में अधिक जानकारी हम जल्द ही इस पेज पर शेयर करेंगे।

MP Police Constable Online Application 2020

  • अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए अवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए अवेदन online भरे जाने हैं। कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किये जाने।
  • उम्मीदवारों की को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना आवश्यक है।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सभीआवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। और आवेदन करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी को संभाल कर रखें।
  • आवेदन पत्र में दी गई सभी अवश्य जानकारी को दर्ज करना जरुरी है।
  • अगर आवेदन करते समय कोई गलती होती है तो गलती को दिए गए समय के अंदर सुधार करना जरुरी है।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना आवश्यक है।

How apply online MP Police Constable 2020

अगर आप एमपी पुलिस constable के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना होगी।

  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद MP Police Constable आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्टर करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मागी गई जानकारी भरें।
  • अब अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • MP Police Constable आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब application form सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य इस्तेमाल के लिए इसे रख लें।

MP Police Constable Application fee

अनारक्षित उम्मीदवार  500 रूपये
मध्य प्रदेश के ओबीसी / एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क  250 रूपये

MP police constable physical test details 2020

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता मानदंड और अन्य पात्रता शर्तों के बारे में अधिक जानकारी हम जल्द ही इस पेज पर शेयर करेंगे।

MP Police Constable Online Application 2020

  • अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए अवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए अवेदन online भरे जाने हैं। कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किये जाने।
  • उम्मीदवारों की को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना आवश्यक है।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सभीआवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। और आवेदन करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी को संभाल कर रखें।
  • आवेदन पत्र में दी गई सभी अवश्य जानकारी को दर्ज करना जरुरी है।
  • अगर आवेदन करते समय कोई गलती होती है तो गलती को दिए गए समय के अंदर सुधार करना जरुरी है।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना आवश्यक है।

How apply online MP Police Constable 2020

अगर आप एमपी पुलिस constable के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना होगी।

  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद MP Police Constable आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्टर करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मागी गई जानकारी भरें।
  • अब अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • MP Police Constable आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब application form सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य इस्तेमाल के लिए इसे रख लें।

MP Police Constable Application fee

अनारक्षित उम्मीदवार  500 रूपये
मध्य प्रदेश के ओबीसी / एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क  250 रूपये

उम्मीदवार एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / कियोस्क / के माध्यम से कर सकते हैं। कियोस्क के माध्यम से भुगतान के लिए प्रोसेसिंग फीस 70 रूपये का भुगतान भी करना होगा।

MP Police Constable Examination Centers Details (एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा केंद्रों का विवरण)

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश constable की परीक्षा निम्न लिखित शहरों में आयोजित की जाएगी. जो भी exam center आवेदकों को दिए जायेंगे उन्हें बदला नहीं जा सकता है.

Bhopal
Khandwa          
Indore
Gwalior             
Damoh
Jabalpur
Ujjain
-Seedhi               
Neemach-
Ratlam
Guna-
Mandsaur
Sagar-
Katni
Satna

आवश्यक सुचना- यहां पर हम जो भी जानकारी दे रहें हैं वो पिछले साल की mp constable Recruitment के हिसाब से दे रहें हैं. अगर इस बार की भर्ती में कोई भी बदलाव किया जाता है तो उसकी जानकारी हम इस लेख में अपडेट कर देंगे.

Selection Procedure of MP Police Constable Recruitment 2020 (एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया)

MP Police Constable bharti के लिए उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test ) और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाता है. जो भी उम्मीदवार सभी राउंड को पास कर लेंगे, उन्ही लोगों का चयन इस भर्ती के लिए किया जायेगा. यहां पर हमने मध्य प्रदेश पुलिस constable की चयन प्रकिया की पूरी जानकारी दी है.

लिखित परीक्षा (Written Test)

विषय (Subject) अधिकतम अंक (Maximum Marks)
सामान्य ज्ञान(General Knowledge)और तार्किक ज्ञान (Logical Knowledge) 40
रीजनिंग (Reasoning) 30
विज्ञान(Science) और अंकगणित (arithmetic) 30
कुल 100

लिखित परीक्षा (Written Test) इस भर्ती का सबसे पहला चयन है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे वही लोग आगे की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. Written Test में पास होने के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किए जाएंगे.

MP Constable Written Test Details
परीक्षा का तरीका  ऑनलाइन / ऑफलाइन
प्रश्नों के प्रकार  ऑब्जेक्टिव
कुल अंक  100
अवधि  2 घंटे
नेगेटिव अंक  नहीं

दस्तावेज़ सत्यापन (Document verification)

जो उम्मीदवार MP constable Written exam में पास होंगे उन्हें अगले चरण यानी दस्तावेज़ सत्यापन (Document verification) के लिए बुलाया जायेगा.

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने आवश्यक दस्तावेजों और सभी की photocopy के साथ सत्यापन केंद्र में उपस्थित होना होगा.

भर्ती के लिए अवश्य दस्तावेजों की लिस्ट

All Marksheet and educational Certificates
Date of birth proof/ age proof
Identity Card/ Adhar Card/ voter id
Domicile certificate
Medical fitness certificate
Character certificate
Caste/ Category certificate
PWD category certificate
Ex. Servicemen Certificate (if applicable)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

Document Verification के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) राउंड में भाग लेना होगा. जो भी उम्मीदवार इस टेस्ट में पास होंगे उन्हें ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.

ट्रेड टेस्ट (Trade Test)

Physical test को पास करने वाले उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट देना होगा.

MP Police Constable Head constable ASI admit card 2020

जिन भी उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया था वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट से MP Police Constable admit card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. admit card आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

MP Police Constable Result 2020 Expected Cut Off Marks Merit List

Cut off 2017

Cetegory Cutoff Final Cut off
सामान्य पुरुष 70.5 75.52
अनारक्षित महिला 42.69 46.79
SC पुरुष 56.89 63.43
एसटी पुरुष 49.07 55.72
ओबीसी पुरुष 67.45 73.7
MP Police Constable important date 2020
mp police constable
Event Expected Date
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि24 December 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि07 January 2021
आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि12 January 2021
एडमिट कार्ड होने की तिथिFeb 2021
परीक्षा की तिथि06 march 2021

1 thought on “MP Police Constable Official notification 2020 यहाँ देखें”

Leave a Comment