Contents
- 1 MP PEB Vyapam Labour Inspector Notification 2020
- 2 MP labour inspector vacancy 2020
MP PEB Vyapam Labour Inspector Recruitment Bharti Labour Inspector vacancy salary 2020 check Notification: मध्य प्रदेश राज्य में जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी का कर रहें हैं उनके लिए बड़ी ख़ुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही MP Vyapam Labour Inspector की भर्ती शुरू की जाएगी. इस भर्ती में 2213 Labour Inspector के पदों को भरा जाना है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. इस पेज से उम्मीदवार Vyapam Labour Inspector online application form 2020 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

MP PEB Vyapam Labour Inspector Notification 2020
संगठन का नाम | MP PEB Vyapam |
परीक्षा का नाम | Labour Inspector & |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 Dec 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 Dec 2020 |
आवेदन का तरीका | Online |
परीक्षा की तिथि | Updated Soon |
जॉब केटेगरी | MP Online |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.mponline.gov.in |
MP Vyapam Labour Inspector या MP ASI Inspector Recruitment जल्द ही शुरू की जाएगी. इस पेज से उम्मीदवार MP Vyapam Labour Inspector online application form 2020 भर सकते हैं. मध्य प्रदेश राज्य में उम्मीदवार सरकारी नौकरी के जारी होने का इंतजार कर रहें हैं. वे लोग इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. जिन भी लोगों ने स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है वे लोग Labour Inspector 2020 vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं. MP labour inspector vacancy 2020 recruitment salary in hand Online Application form 2020

MP labour inspector vacancy 2020
जो भी उम्मीदवार हाल ही में निकली MP labour inspector vacancy के लिए online application form भरना चाहते हैं वे लोग MPPEB Portal को विजिट कर सकते हैं. उम्मीदवार Vyapam Labour Assistant Vacancy 2020 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुरू होने की तिथि जल्द ही इस पेज पर update की जाएगी.
MP Vyapam Labour Inspector 2020 exam Eligibility
- जो भी उम्मीदवार एमपी व्यापम श्रम निरीक्षक या Labour Inspector के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उनकी उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होना चाहिए.
- आवेदक का मध्य प्रदेश का नागरिक होना जरुरी है.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और ओबीसी जाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता पत्र विश्वविध्यालय से स्नातक होना जरुरी है.
MP labour inspector salary in hand
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 5,400 रुपये से 20,200 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही 2,400 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा. MP labour inspector salary की जानकारी उम्मीदवार official notification 2020 में देख सकते हैं.
Madhya Pradesh Vyapam Labour Inspector Application form 2020
- जो भी उम्मीदवार MPPEB Labour Inspector भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग सबसे पहले peb की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए MPonline वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- अब होमपेज पर ‘MP Drug Inspector Exam Application form’ की लिंक नजर आएगी.
- आवेदक इस लिंक पर क्लिक करके application form भर कर सकते हैं. इसमें उन्हें अपना आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट अवश्य ले लें.
Application fees
Unreserved | 500 रूपये |
SC/ST/OBC/PWD | 250 रूपये |
MP Online Portal Fee | 70 रूपये |
Registered Candidates login fee | 40 रूपये |
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा.
- Written Examination (लिखित परीक्षा)
- Merit list (मेरिट सूची)
- Document verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
PEB labour Inspector Exam Admit Card 2020
PEB labour Inspector Admit Card आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किये जायेंगे. उम्मीदवार admit card को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट से इसका डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं.
Important dates for MP Labour Inspector 2020 (Expected)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 01 Dec 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14 Dec 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जल्द अपडेट की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | 29 Jan- 04 Feb 2021 |
रिजल्ट | जल्द अपडेट की जाएगी |
Check Official Notification Click here
For MP govt jobs Visit MP Online
Labour inspector ke lie educational qualifications ke sath aur bhi koi certificate lagega kya.
Eligibility criteria bta dijiye pls.