MP Jivan shakti yojana Online Registration, maskupmp.mp.gov.in

MP Jivan shakti yojana Registration 2021 एमपी जीवन शक्ति योजना रजिस्ट्रेशन 2021 maskupmp.mp.gov.in/ MP Jivan shakti online Registration, form, status, payment, mark yojana details: आपको बता दें ही हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने जीवन शक्ति योजना की शुरुआत की है. जीवन शक्ति योजना उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो सिलाई करते हैं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए लांच की है जो सूती मास्क बना कर कमाई कर सकती हैं.

Jeevan shakti yojana online registration 2021

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से Madhya Pradesh Jivan Shakti Yojana MP को शुरू किया है और राज्य की महिलाओं से इस बारे में बात भी कि है वे मास्क बना कर कमाई कर सकती है और कोरोना से बचाव के लिए सरकारी की मदद भी कर सकती हैं. मध्य प्रदेश सरकार इन marks को 11 रूपये प्रति नग के हिसाब से खरीदेगी. इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि घर बैठे ही राज्य की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वो कुछ पैसे भी अपने परिवार के लिए कमा पाएंगी.

Jivan Shakti Yojana Madhya Pradesh

एमपी जीवन शक्ति योजना

भारत के अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सरकार लगातार नागरिकों को इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक कर रही है. अगर सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए Jivan Shakti Yojana की शुरुआत की है. लॉकडाउन में रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई यह योजना एक अच्छी पहल है. इस योजना के जरिये शिवराज सिंह सरकार राज्य की महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान कर रही है. इस योजना में महिला अपने घर पर बैठ कर ही मास्क बना सकती है और पैसे कमा सकती हैं.

जीवन शक्ति योजना क्या है और इसके फायदे

हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मान शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इस बात की सुचना दी है कि वे मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं के लिए एक रोजगार योजना शुरू कर रही हैं जिसमे कोई भी शहरी महिला हिस्सा बन सकती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की महिला को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://maskupmp.mp.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ऑफिसियल द्वारा आदेश मिलने के बाद महिला मास्क बना कर सरकार को दे सकती हैं और इसके लिए उन्हें पैसे दिए जायेंगे.

जीवन शक्ति योजना के लिए पात्रता (Eligibility for MP Jeevan Shakti Yojana)

  • इस योजना का हिस्सा बनने के लिए महिला के पास महीन होना चाहिए.
  • महिलाओं के पास मास्क बनाने के लिए कपड़ा उपलब्ध होना चाहिए. जिससे कि वो अच्छे मास्क तैयार कर सकें.
  • इस योजना में केवल शहर कि महिलाएं ही भाग ले सकती हैं.
  • मास्क सूती कपड़े द्वारा तैयार किये जाने चाहिए
  • रजिस्ट्रेशन करते समय बैंक खाते की जानकारी दर्ज करना जरुरी है.

Jivan Shakti Yojana MP के लाभ

  • लॉकडाउन के दौरान भी महिलाएं अपने परिवार के लिए कुछ पैसे कमा पाएंगी.
  • शहरी महिला को घर बैठे रोजगार मिलेगा.
  • सरकार 11 रूपये प्रति मास्क के हिसाब से देगी जो कि काफी अच्छा है.
  • महिला को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.

जीवन शक्ति योजना में पंजीयन की प्रक्रिया -Procedure for Jeevan Shakti Yojana registration

शहरी क्षेत्रों की महिला को अपने आधार और मोबाइल नंबर की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है. अगर आप मोबाइल नंबर के माधयम से रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए. क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर otp आएगा. रजिस्ट्रेशन करते समय bank account details दर्ज करना जरुरी है.

यहां क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें

रजिस्ट्रेशन करते समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद registration number, user ID और password आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा. अगर आपको रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत आती है तो आप हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के कॉल कर सकते हैं.

step 1: पंजीयन (Registration) करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.

step 2: यहां हमने डायरेक्ट लिंक भी दी है जिस पर क्लिक करके आप रेग्सित्रतिओन कर सकते हैं.

step 3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद आप विवरण दर्ज करें.

step 4: एक बार विवरण को अच्छी तरह से चेक कर लें और “सेव करें” बटन पर क्लिक करें.

step 5: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर registration number, user id और password प्राप्त होगा.

रजिस्ट्रेशन करें

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रशन (FAQ)

प्रश्न: मेरा आधार कार्ड कार्ड नहीं है मैं इस योजना के लिए कैसे रजिस्टर करूँ?
उत्तर: आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

प्रश्न:ओटीपी नहीं आया तो कुया करना होगा ?
उत्तर: आप पुनः ओटीपी भेजे अथवा दूसरा मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे। अगर इसके बाद भी आपको otp नहीं मिलता तो फिर से कोशिश करिये।

प्रश्न: आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करने पर ओटीपी नहीं आ रहा है। ऐसे में क्या करें?
उत्तर: पहले आपको यह चेक करना होगा कि बाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं। अगर आपके पास मोबाइल नंबर है तो आप otp डाल कर रजिस्टर कर सकते हैं.

प्रश्न: अगर आधार नंबर नहीं पता तो क्या करे?
उत्तर: यदि आप आधार नंबर से रजिस्टर कर रहें हैं तो आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. अन्यथा आधार नंबर डालना जरुरी नहीं है.

प्रश्न: खाता संख्या कहा से मिलेगा?
उत्तर: अपने पासबुक के पहले पेज पर देखे आपको खाता संख्या मिल जाएगा।

प्रश्न: IFSC कोड कहा से मिलेगा?
उत्तर: अपने पासबुक के पहले पेज पर देखें आपको IFSC कोड मिल जायेगा.

प्रश्न: मेरे दो बैंक खाते हैं कौन सा भर सकती हॅूं ?
उत्तर: आप दोनों बैंक खातों में से कोई भी एक खाता डाल सकती हैं जिसमे आप भुगतान राशि प्राप्त करना चाहती है।

प्रश्न: मुझे कार्य आदेश कैसे मिलेगा ?
उत्तर: आपको ऑनलाइन पंजीकरण form भरना है इसके बाद आपको ऑनलाइन ही लॉगिन करने पर मिलेगा।

प्रश्न: कार्य आदेश कितना मिल सकता है ?
उत्तर: आपको अपनी मास्क बनाने की मासिक क्षमता बतानी होगी कार्य 200 मार्क प्रति माह से ज़्यादा नहीं मिल सकता।

प्रश्न: मुझे भुगतान कब मिलेगा ?
उत्तर: भुगतान के लिए आपको कार्यदेशित मास्को की संख्या की,मास्को की संख्या की डिलेवरी डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस करनी होगी आगे के भुगतान की जानकारी आपको SMS के माध्यम से और लॉगिन करने पर प्राप्त होगी।

प्रश्न: भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी ?
उत्तर: भुगतान के लिए आपको कार्यदेशित मास्को की संख्या की डिलेवरी डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस में सूचित करनी होगी. वहा मास्को की क्वालिटी चेक करनेक बाद आपको आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में online भुगतान किया जाएगा और SMS के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा।

प्रश्न: एक माह में कितने बार आर्डर मिल सकता है ?
उत्तर: एक माह में आपको एक से ज़्यादा आर्डर मिल सकते है परन्तु 200 प्रति माह से अधिक आर्डर नहीं मिल सकते

also visit mponline

Leave a Comment