MP Jail Prahari Selection Process, Physical eligibility, and Test 2020

MP Jail Prahari Selection Process, Physical Test, Physical eligibility 2020 जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट और चयन प्रक्रिया: जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि हाल ही MP PEB ने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी की भर्ती अधिसुचना जारी की है. आपको बता दें कि इस भर्ती में 282 पद शामिल हैं. अगर आप मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो MP Jail Prahari selction Process 2020 के बारे में जानना चाहते हैं. अगर आप भी इन्टरनेट पर एमपी जेल प्रहरी चयन प्रकिया 2020 के बारे में खोज रहने हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं. इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश जेल प्रहरी पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं. जो भी उम्मीदवार MP Jail Prahari परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

MP Jail Prahari Selection Process 2020

  • Online application
  • Written Exam
  • Physical Test
  • Merit List/ Result

Jail Prahari online application form 2020

जो भी उम्मीदवार MP Jail Prahari परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए MP online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपनी अभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र को भरना होगा. एमपीपीईबी जेल प्रहरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है. उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Written Exam

आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को Written Exam के लिए बुलाया जायेगा, जिसमे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. उम्मीदवार यहाँ नीचे से मध्य प्रदेश जेल प्रहरी का एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं.

Exam Pattern

MP व्यापम जेल प्रहरी परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है.

S/NSectionsQuestionMarks
1.General English 4040
2.General Knowledge4040
3.General Hindi4040
4.General Mathematics4040
5.General Science4040
 Total 200200
  • इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव (multiple choice) प्रश्न पूछे जायेगे.
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न शामिल होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक होगा और गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा.
  • लिखित परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी.
  • इस परीक्षा में 10 वीं स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे.

MP Vyapam Jail Prahari Physical Test 2020

Candidates Male/ FemaleHeight (उंचाई)Chest (सीना)
For Male (पुरुष के लिए)165 cms83 cms
For Female (महिला के लिए)158 cms

MP jail prahari physical eligibility 2020

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश जेल प्रहरी की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं उन्हें लिखित परीक्षा में पास होने के बाद Physical Test में शामिल होना होगा. जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट में पास होने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी शर्तों को पूरा करना होगा.

  • उम्मीदवार की दोनों आँखों की दृष्टि (Eye sight) बराबर और जेल पुलिस नौकरी के लिए उपयुक्त होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.
  • No Knock knee/ Flat foot की दिक्कत नहीं होना चाहिए.
  • अगर कोई उम्मीदवार रेस को पास नहीं कर पता तो वह शॉटपुट (Shotput) में भाग नहीं ले पाएगा.
  • Jail Prahari Physical Test में कोई अधिकतम / प्राप्त अंक नहीं होंगे. इस टेस्ट को पास करना जरुरी है. इस परीक्षा का रिजल्ट तुरंत जारी कर दिया जायेगा.

Physical Efficiency Test (PET)

TestMaleFemaleEx-servicemen & Home guard
Race 800 Mtrs2 min 50 sec4 min3 min 15 sec
Shotput20 feet
(weight 7.260 kg)
16 feet
(weight 4 kg)
15 feet
(weight 7.260 kg

Merit list

जो भी उम्मीदवार जेल प्रहरी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों को पास कर लेंगे उनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जायेगा.

Leave a Comment