MP Gk Questions in Hindi 2022- मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

Madhya Pradesh gk Questions in hindi

Q81. मध्य प्रदेश लगु उद्योग निगम की स्थापना वर्ष हुई थी

(A) 1958

(B) 1961

(C) 1964

(D) 1967

उत्तर: (B) 1961

Q82. गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहाँ स्थित है

(A) इंदौर

(B) पीथमपुर

(C) बीना

(D) मंडीदीप

उत्तर: (A)इंदौर

Q83. जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश में अधिकतम जनसंख्या का जिला कौनसा है

(A) जबलपुर

(B) सागर

(C) इंदौर

(D) भोपाल

उत्तर: (C) इंदौर

Q84. संध्या अग्रवाल निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी हैं

(A)हॉकी

(B) क्रिकेट

(C)  शतरंज

(D)  टेबल टेनिस

उत्तर: (B) क्रिकेट

Q85. ऐशबाग स्टेडियम किस शहर में स्थित है

(A) इंदौर

(B) ग्वालियर

(C) भोपाल

(D) जबलपुर

उत्तर: (C) भोपाल

Q86. धुपगढ़ शिखर कहा स्थित है

(A) सतपुड़ा रेंज

(B) मैकल रेंज

(C) विंध्य रेंज

(D) इनमें से कोई नहीं है

उत्तर: (A)सतपुड़ा रेंज

Q87. राज्य संग्रहालय मध्य प्रदेश के भोपाल में पहले के रूप में जाना जाता था

(A)किंग जॉर्ज संग्रहालय

(B) एडवर्ड संग्रहालय

(C)  Wakankar संग्रहालय

(D)  भंडारकर संग्रहालय

उत्तर: (B) एडवर्ड संग्रहालय

Leave a Comment