MP Gk Questions in Hindi 2022- मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

Q 21. मध्य प्रदेश के पहले गवर्नरन कौन था
(A)हरि विनायक पाटस्कर
(B) के चेंगलराया रेड्डी
(C) डॉ पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) एसएन सिन्हा

उत्तर:(C)  डॉ पट्टाभि सीतारमैय्या

Q 22 मध्य प्रदेश भारत में _ का सबसे बड़ा जलाशय है
(A)कॉपर
(B)कोयला
(C) मैंगनीज़
(D) डोलोमाइट

उत्तर:(A)कॉपर

Q23 किस वर्ष में खजुराहो समूह के स्मारकों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया गया था
(A)1983
(B)1986
(C) 1989
(D) 1990

उत्तर:(B)1986

Q24 मध्य प्रदेश में मान्यता प्राप्त अनुसूचित जनजातियों की कुल संख्या कितनी है
(A)25
(B)32
(C) 40
(D) 46

उत्तर:(D) 46

Q25 मध्य प्रदेश में सबसे अधिक आबादी वाली जनजाति कौनसी है

उत्तर:(B) गोंड

Q26 मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है

(A)ताप्ती

(B)शिप्रा

(C) नर्मदा

(D) महानदी

उत्तर:(C) नर्मदा

Q27 अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य महोत्सव में सांसद को हर साल कहा आयोजित किया जाता है

(A)पचमढ़ी

(B) खजुराहो

(C) ग्वालियर

(D) Orchha

उत्तर:(B) खजुराहो

Q27 MP के किस जिले में रेलवे स्लीपर निर्माण कारखाना स्थित है

(A)सीहोर

(B)भोपाल

(C) होशंगाबाद

(D) बैतूल

Q 28 हर साल अखिल भारतीय कालिदास समरोह शहर में आयोजित किया जाता है
(A)उज्जैन
(B) ग्वालियर
(C)  रायगढ़
(D)  इंदौर

उत्तर: (A)उज्जैन

MP gk objective question answer in hindi pdf

Q29 मध्य प्रदेश लगु उद्योग निगम की स्थापना वर्ष किस साल में हुई थी.
(A)1958
(B)1961
(C) 1964
(D) 1967

उत्तर: (B) 1961

Q30 गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहाँ स्थित है
(A)इंदौर
(B)पीथमपुर
(C) बीना
(D) मंडीदीप

उत्तर: (A )इंदौर

Leave a Comment