MP BEd 2020 Registration, Application Form, Dates यहां देखें

MP B.Ed 2020 Notification Application Form Registration, @peb.mp.gov.in| Candidates, get here information about MP B.Ed Application Form, Notification, Admission. The MPPEB will be soon released MP B.Ed Notification 2020. Aspirants get full information here about MP B.Ed Application Form 2020. Candidates can apply online for the MP B.Ed Entrance exam 2020.

MP B.Ed 2020 Notification जल्द ही जारी किया जायेगा. अगर आप इस साल mp b.ed application form 2020 करना चाहते हैं तो आप इस पेज से आवेदन कर सकते हैं. यह लेख हमने उन लोगों के लिए बनाया है जो लोग Madhya Pradesh B.Ed Entrance Exam 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं. इस पेज से उम्मीदवार आवेदन करने का तरीका, आवश्यक तिथि, पात्रता मापदंड आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि MP B.Ed online form अप्रैल- मई 2020 में जारी किये जा सकते हैं. उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MP B.Ed

जो भी उम्मीदवार एक शिक्षक की तरह अपना करियर बनाना चाहते हैं लोग इस पेज से MP B.Ed 2020 की अधिसूचना पढ़ सकते हैं. जो उम्मीदवार एमपी बीएड के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग इस पेज से MP B.Ed 2020 की पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria), एमपी बी.एड आवेदन शुल्क (application fees) के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

MP B.Ed 2020 Notification

जिन भी उम्मीदवारों को online form 2020 की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है वे लोग इस पेज पर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड के माध्यम से बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले MP B.Ed 2020 Notification को अच्छी तरह से अवश्य पढ़ लेना चाहिए. अगर उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने योग्य है तो वे अंतिम तिथि से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Important Dates

Event Dates (Tentative)
Online Application Starting Date (आवेदन शुरू होने की तिथि)3rd week of March 2020
Application Last Date (आवेदन की अंतिम तिथि)1st week of May 2020
Exam date (परीक्षा तिथि)4th week of May 2020
Results (रिजल्ट जारी)May/ June 2020
Counselling (काउंसलिंग)June 2020

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरल के बढ़ते कहर की वजह से अभी तक विभाग द्वारा MP Bed के आवेदन शुरू नहीं किये गये हैं. बहुत से इस समय इंटरनेट पर सर्च कर रहें है कि “MP B.Ed का एग्जाम कब होगा?” ऐसे उम्मीदवार को हम बताना चाहते हैं कि अभी इस परीक्षा के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. अगर आप MP B.Ed exam 2020 से जुडी सभी updates प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस पेज को रोजाना विजिट करते रहें.

MP Pre B.Ed Eligibility Criteria 2020 (बीएड पात्रता मानदंड )

जो भी उम्मीदवार MP Pre B.Ed 2020 के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उन लोगों को आवेदन पहले Eligibility Criteria (बीएड पात्रता मानदंड ) को अवश्य चेक कर लेना चाहिए, जो कि नीचे दी गई है.

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करना चाहिए.
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • जो भी उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के हैं, तो उन्होंने स्नातक (ग्रेजुएशन) में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किये होना चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों ने न्यूनतम अंक 45% के साथ अपनी डिग्री पूरी की होना चाहिए.
  • 10 + 2 में, उम्मीदवारों के पास विषय के रूप में विज्ञान होना चाहिए.
  • अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी MP Pre B.Ed 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

MP Pre B.Ed Application Form 2020 (बीएड आवेदन फॉर्म)

जो भी उम्मीदवार madhya pradesh B.Ed के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से MP Pre B.Ed 2020 Registration कर सकते हैं. आवेदन पत्र में विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार एक बार MP Pre B.Ed Application Form को अच्छी तरह से चेक अवश्य कर लें.

  • जो भी उम्मीदवार MP Pre B.Ed Entrance Test 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर online आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
    एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद उम्मीदवार अपनी email id और password की मदद से “लॉग इन” कर सकते हैं.
  • लॉग इन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सही जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • विवरण (details) दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र में अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन की गई image अपने हस्ताक्षर (signature ) के साथ upload करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
  • अपने जिन भी डाक्यूमेंट्स की इमेज अपलोड की है उसे एक बार अच्छे से चेक कर लें और आवेदन पत्र जमा कर दें.
  • उम्मीदवारों ने जो भी आवेदन पत्र भरा है उसका एक print out अवश्य ले लें.

Details on MP B.Ed 2020 Application Form

  • आवेदक का नाम- Name of the Applicant
  • जन्म की तारीख- Date of Birth
  • ईमेल आईडी- Email ID
  • लिंग- Gender
  • मोबाइल नंबर-Mobile Number
  • कॉलेज का नाम-Name of the Institution
  • साल- year
  • वर्ग-Category
  • राष्ट्रीयता-Nationality
  • पिन कोड- Pin Code
  • परीक्षा केंद्र का विकल्प- Choice of Examination Centre

MP Pre B.Ed 2020 Exam pattern

MP Pre B.Ed 2020 Exam Date (परीक्षा तिथि)मई के 4th सप्ताह में
Language of paper (परीक्षा की भाषा)English/ Hindi
examination ModeOffline (ऑफलाइन )
Total marks (कुल अंक)100
Marking schemeकोई नेगेटिव अंक नहीं काटे जायेंगे.
Subjects (विषय) Marks (अंक)
Mental Ability (मानसिक क्षमता)30
Teacher Aptitude (शिक्षक योग्यता)30
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)20
Language Comprehension (भाषा की समझ)20
कुल 100

MP Pre B.Ed परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

MP B.Ed 2020 Admit Card download

MP B.Ed का admit card आवेदन प्रक्रिया होने के बाद परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जायेगा. admit card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या फिर ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

MP B.Ed 2020 Result

रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. MP B.Ed Result 2020 चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां इस पेज पर दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. बता दें कि आमतौर पर MP B.Ed रिजल्ट जून में जारी किया जाता है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

Official Website

Leave a Comment