Jharkhand Berojgari Bhatta Online form 2021 यहाँ से करें Registration

Jharkhand Berojgari Bhatta Online Registration 2021 (झारखंड बेरोजगारी भत्ता) jharkhand berojgari bhatta document online form download pdf, berojgari bhatta list.: हाल ही में झारखंड सरकार ने झारखंड बेरोजगारी भत्ता के बारे में घोषणा की थी. जो भी उम्मीदवार झारखंड में रहते हैं वे लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. सरकार की घोषणा के अनुसार राज्य के सभी बेरोजगार नागरिकों को नौकरी मिलने तक Berojgari Bhatta दिया जायेगा. बता दें कि भत्ते के रूप में बेरोजगारों को हर महीने 5000 से 7,000 रूपये दिए जायेंगे. बता दें कि Jharkhand Berojgari Bhatta yojana से झारखंड के सभी मध्यम वर्गीय परिवार और निम्न वर्ग के परिवार को मदद मिलेगी. बहुत से परिवार ऐसे होते हैं जिन्हें पैसों की कमी की वजह से अपना जीवन को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह योजना झारखंड राज्य के बेरोजगारों को आर्थिक मदद प्रदान करेगी.

Jharkhand Berojgari Bhatta 2021

झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना को राज्य के स्नातक बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया है. बता दें कि इस बेरोजगारी भत्ता योजना में झारखंड के स्नातक बेरोजगारों को 5000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 रूपये भत्ता किया जायेगा. जो भी उम्मीदवार इस yojana का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें Jharkhand Berojgari Bhatta Regsitration करवाना बेहद आवश्यक है.

Eligibility Criteria for Jharkhand Berojgari Bhatta

  • जो भी इस योजना के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग झारखंड के मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की कुल आय 3 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए केवल स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
    उम्मीदवार के पास वोटर कार्ड और राशन कार्ड अवश्य होना चाहिए.
  • वर्तमान में उम्मीदवार कोई नौकरी में नहीं होना चाहिए.

Berojgari Bhatta Scheme 2020 Registration

आपको बता दें कि यह योजना झारखंड के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. जिसके लिए एक अलग कार्यालय भी बना दिया गया है. जिसकी मदद से जिससे बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता मिलने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. Berojgari Bhatta Scheme 2020 का जो भी उम्मीदवार फायदा उठाना चाहते हैं वे लोग इस yojana के लिए आवेदन करने के बाद में इस पेज से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पेज से उम्मीदवार Jharkhand berojgari bhatta scheme के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि इस योजना के लिए आवेदन में किन-किन Documents की जरूरत पड़ेगी.

Berojgari Bhatta Scheme 2021 important Document List

  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar Card)
  • पहचान पत्र (identity card)
  • ग्रेजुएट पास की मार्कशीट (Graduation mark sheet)
  • पोस्ट ग्रेजुएट मार्कशीट (Postgraduate mark sheet)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate)
  • विकलांग प्रमाण पत्र (disability certificate)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)

How to register for Jharkhand Berojgari Bhatta (झारखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें)

झारखंड राज्य के जो भी बेरोजगार युवा Jharkhand Berojgari Bhatta योजना का लाभ लेना चाहते हैं. वे लोग या तो online आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने जिले के नियोजनालय कार्यालय में जाकर registration करवा सकते हैं. इस पेज पर हमने Jharkhand Berojgari Bhatta online form 2021 की पूरी जानकारी दी है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Berojgari Bhatta
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://www.jharkhandrojgar.nic.in को विजिट करें। आवेदकों को home page पर New Job Seeker का ऑप्शन दिखाई देगा। अब इस पेज पर क्लिक करें.
  • जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज में आप अपना आवश्यक विविरण दर्ज करें.
  • आवेदन करने के बाद I Agree पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा.इस पेज पर आपको
    Registration Conformation प्राप्त होगा.
  • इसमें आपको अपना registration number नंबर प्राप्त होगा। इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करना होगा.
  • जब आप एक बार फोटो अपलोड कर देते हैं तो आपको फिर submit पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका registration पूरा हो जायेगा.

jharkhand berojgari bhatta 2021 last date

इस योजना के लिए अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

Jharkhand berojgari bhatta 2021 list check

Online RegistrationClick Here
Registration InstructionClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment