Bihar SI Cut off marks: Bihar Police Previous Year Cut Off यहाँ देखें

Bihar SI Previous Year Cut off Prelims Mains 2018 , Bihar Police Sub inspector Last year cut off, bihar daroga mains cut off 2017 : हाल ही में बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और सार्जेंट (Sergeant) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. बता दें कि इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 2213 है. बता दें कि जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे लोग इंटरनेट पर Bihar SI Previous Year Cut off की तलाश कर रहें हैं. अगर आप भी Bihar Sub Inspector last year cut off के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं. यहाँ पर हम आपको बिहार दरोगा के पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं.

बता दें कि बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीखें जल्द घोषित की जाएगी. इसके बाद जैसे ही रिजल्ट जारी किया जायेगा तो Bihar Police SI Cut Off marks भी जारी कर दिए जायेगे. आपको बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को cut off क्लियर करना होगा. अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक लाने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं या पिछले साल के कट ऑफ के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें. यहाँ हम आपको बिहार पुलिस SI कट ऑफ अंक 2020 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

Bihar Police SI Prelims 2020 Cut Off

जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस एसआई के कट ऑफ के बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि बोर्ड द्वारा BPSSC SI prelims परीक्षा की सूची मेरिट के आधार पर तैयार की जाती है. बिहार पुलिस SI प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमें 200 अंक शामिल होते हैं. परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जिनमें से प्रत्येक पर 2 अंक होते हैं. गलत उत्तर देने पर प्रत्येक के लिए 0.2 अंक काटे जाते हैं. बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार बिहार पुलिस SI कट ऑफ लिस्ट के आधार पर प्रीलिम्स राउंड में शॉर्टलिस्ट किया जाता है.

बिहार पुलिस एसआई मेन्स परीक्षा कट ऑफ

Bihar Police SI की mains परीक्षा में 2 पेपर शामिल होते हैं, जिसमें से प्रत्येक में 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे. यह परीक्षा सिर्फ 2 घंटे की होती है. उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न का उत्तर देने पर सावधानी बरतना चाहिए और गलत उत्तर देने से बचना चाहिए. आप जितने ज्यादा गलत उत्तर देंगे उतना ज्यादा आपकी रैंकिंग पर असर पड़ेगा. जो भी प्रतियोगी बिहार पुलिस एसआई की लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे, केवल वे लोग ही शारीरिक योग्यता (Physical Ability Test) परीक्षा में शामिल होंगे के पात्र होंगे.

Bihar Police SI Minimum Qualifying Marks

बिहार सब इंस्पेक्टर परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को mains में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. जो भी उम्मीदवार न्यूनतम 30% अंक प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें Bihar Police SI Recruitment के फाइनल राउंड के लिए योग्य माना जायेगा. बता दें कि इस परीक्षा को कोई सेक्शनल कट ऑफ नहीं है.

Bihar Police SI Recruitment Cut Off 2018

आपको बता दें कि साल 2018 कि बिहार पुलिस SI भर्ती की mains परीक्षा में कुल 50072 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था. Bihar Police SI Prelims cut off list नीचे दी गई है.

Category Cut off Marks (Male)Percentage (Female)Cut off Marks (Male)Percentage (Female)
BC125.262.672.636.3
BC Women64.232.1
EBC118.659.360.030.0
EWS117.658.860.030.0
FFW60.030.060.030.0
General132.266.188.044.0
SC103.851.960.030.0
ST116.658.367.033.5

Check Bihar Police SI Mains Previous year cut off 2018

नीचे हमने टेबल में 2018 में आयोजित हुई Bihar Police SI Cut Off Previous दिया है. नीचे लिस्ट में उम्मीदवार अपनी कैटेगिरी के अनुसार कट ऑफ चेक कर सकते हैं. इसमें General category का कट ऑफ सबसे ज्यादा है जो कि 61.0 है जबकि SC का कट ऑफ 34.0 है जो कि सबसे कम है.

CategoryCut Off %
General61.0
BC56.1
EBC42.6
SC34.0
ST50.1
BC Women (3%)53.8

हमारे इस लेख की मदद से आप बिहार पुलिस SI कट ऑफ मार्क्स को अच्छी तरह से समझ गये होंगे.

Check Also: Bihar Police SI Previous Year papers

Leave a Comment